पद का नाम : MPESB Pre Nursing Selection Test PNST & General Nursing Midwifery Course GNMTST Examination 2025 Admit Card Released
मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) ने Pre Nursing Selection Test PNST & General Nursing Midwifery Course GNMTST Admissions 2025 के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है। MP PNST & GNMTST Examination 2025 के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 19 मई 2025 से 02 जून 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इस भर्ती में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन के माध्यम से Madhya Pradesh Employee Selection Board (MPESB) की ऑफिशियल वेबसाइट या निचे दिए गए लिंक पर जाकर आवेदन करना होगा।
MP ESB PNST / GNMTST Admissions से संबंधित योग्यता, चयन प्रक्रिया, आयु सीमा, पदों की जानकारी, और अन्य सभी विवरणों के लिए पूरी जानकारी निचे दी गई है अधिक जानकारी के लिए नोटिफ़िकेशन ध्यान से पढ़ें।
मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB)
OnlyJobTalk
MP Pre Nursing Selection Test PNST & & GNMTST Exam 2025 : सम्पूर्ण विवरण
MP PNST / GNMTST Admission : महत्वपूर्ण तिथियां
- ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की तिथि : 19 मई 2025
- ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 02 जून 2025
- शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि : 02 जून 2025
- आवेदन पत्र में संशोधन करने की अंतिम तिथि : 19 जून 2025 से 07 जून 2025
- परीक्षा आयोजित करने की दिनाँक : 25 जून 2025 मंगलवार से प्रारम्भ
- प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि : परीक्षा से पहले
MP Pre Nursing & General Nursing PNST / GNST : आवेदन शुल्क
- सामान्य (General)/अन्य राज्य के लिए : ₹460/-
- अनुसूचित जाती (SC) /अनुसूचित जनजाति (ST) / अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) वर्ग के लिए: ₹260/-
- ऑनलाइन आवेदन –
- कियोस्क के माध्यम से ऑनलाइन फॉर्म भरने वाले अभ्यर्थियों हेतु MPOnline का पोटल शुल्क 60/- रूपये देना होगा ।
- इसके अतिरिक्त सिटिज़न यूज़र के माध्यम से लॉगिन करने पर पोर्टल शुल्क 20/- रूपये देना होगा।
- परीक्षा शुल्क का भुगतान कियोस्क अथवा ऑनलाइन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, के माध्यम से ही करें।
MP ESB PNST / GNMTST Entrance Exam : आयु सीमा
31 दिसम्बर, 2025 से लागु
- न्यूनतम आयु : 17 वर्ष।
- अधिकतम आयु : 28 वर्ष ।
- MP ESB PNST / GNMTST Entrance Exam 2025 भर्ती नियम के अनुसार आयु में अतिरिक्त छूट रहेगी।
MP Pre Nursing & General Nursing PNST / GNST : न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता
- उम्मीदवार भारत का नागरिक हो ।
- बी.एस सी नर्सिंग/जी.एन.एम. पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु उम्मीदवार माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्य प्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा परिषद भोपाल/सीबीएसई/आईसीएसई अथवा अन्य राज्यो के स्कूल शिक्षा मंडल से मान्यता प्राप्त 10+2 प्रणाली से 12 वी कक्षा उत्तीर्ण व भौतिकी, रसायन शास्त्र एवं जीवविज्ञान विषयों के अंको को मिलाकर न्यूनतम 45% अंकों से उत्तीर्ण हो, आरक्षित SC,ST, OBC वर्ग के उम्मीदवार को 5 प्रतिशत अंक की छूट रहेगी (न्यूनतम अर्हताकारी अंक 40%) । उम्मीदवार अंग्रेजी विषय में उत्तीर्ण हो ।
- सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण विभाग मंत्रालय का राजपत्र असाधारण दिनांक 27 दिसम्बर 2021 अनुसार अनुसूची एक मे लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की स्थापना मे अनुसूची दो मे विहित विशिष्टियों के अनुसार दिव्यांगजन के लिये आरक्षित पद चिन्हांकन अनुसार कार्यवाही की जायेगी
- मध्य प्रदेश राज्य में कार्यरत आशा कार्यकर्ताओ के लिये शासकीय बी.एस सी नर्सिंग महाविद्यालय प्रशिक्षण केन्द्र में स्वीकृत कुल सीटों का 4 प्रतिशत सीटों पर आरक्षण लागू होगा।
- लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के अन्तर्गत कार्यरत नियमित ए.एन.एम/एल.एच.व्ही नियमित कार्मिकों के लिये शासकीय बी.एस सी नर्सिंग महाविद्यालय में स्वीकृत कुल सीटों का 4 प्रतिशत सीटों पर आरक्षण लागू होगा।
MP ESB PNST / GNMTST Admission Test 2025 : परीक्षा केंद्र
यह रही आपकी ऑनलाइन परीक्षा के की तालिका:
क्रमांक | परीक्षा केंद्र |
---|---|
1 | भोपाल |
2 | इंदौर |
3 | जबलपुर |
4 | ग्वालियर |
5 | रतलाम |
6 | रीवा |
7 | सागर |
8 | सतना |
9 | उज्जैन |
MP PNST / GNMTST Admission Test : आनलाईन परीक्षा पद्धति
परीक्षा दिनांक एवं दिन | परीक्षा की पाली | रिपोर्टिंग समय | महत्वपूर्ण निर्देश पढ़ने का समय | उत्तर अंकित करने का समय |
---|---|---|---|---|
24 जून 2025, मंगलवार | प्रथम | प्रातः 08:30 – 09:30 बजे तक | 10:20 – 10:30 बजे तक (10 मिनट) | प्रातः 10:30 – 12:30 बजे तक (2 घंटे) |
24 जून 2025, मंगलवार | द्वितीय | दोपहर 01:00 – 02:00 बजे तक | 02:50 – 03:00 बजे तक (10 मिनट) | दोपहर 03:00 – 05:00 बजे तक (2 घंटे) |
MP ESB PNST / GNMTST Admissions : ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
- MP Pre Nursing Selection Test PNST 2025 & General Nursing Midwifery Test GNMTST Admission परीक्षा के लिए आवेदन 19 मई 2025 से 02 जून 2025 तक ऑनलाइन किये जा सकेंगे।
- मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को सबसे पहले अपना प्रोफाइल पंजीयन करना होगा।
- प्रोफाइल पंजीयन करने के लिए अभ्यर्थी के पास आधार कार्ड नंबर होना चाहिए और उसमें मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए तभी प्रोफाइल में ई-केवाईसी होगी, जिनका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है उन्हें एम.पी. ऑनलाइन कियोस्क के माध्यम से बायोमेट्रिक के जरिए प्रोफाइल बनानी होगी।
- मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड में भर्ती के आवेदन के लिए प्रोफाइल के साथ-साथ सभी अभ्यर्थियों को मध्य प्रदेश रोजगार कार्यालय में रोजगार पंजीयन भी कराना आवश्यक होगा।
- भर्ती के अनुसार मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी आवेदन फॉर्म में भरें, आवश्यक जानकारी जैसे व्यक्तिगत विवरण, शैक्षिक योग्यता, और अनुभव चेक करें कि सभी जानकारी सही और पूरी है।
- मांगे गए दस्तावेज़ (फोटो, सिग्नेचर, शैक्षणिक प्रमाणपत्र आदि) स्कैन करके अपलोड करें, सुनिश्चित करें कि दस्तावेज़ दिए गए फॉर्मेट जैसे (JPEG/PDF) और सही साइज में हैं।
- ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान (डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग) के माध्यम से करें, भुगतान करने के बाद, आपको एक रसीद (Payment Receipt) प्राप्त होगी, इसे सुरक्षित संभाल कर रखें।
- सभी जानकारी और दस्तावेज़ सही से भरने के बाद “फॉर्म सबमिट करें” बटन पर क्लिक करें, आवेदन पत्र को सबमिट करने के बाद, इसका प्रिंटआउट लें कर भविष्य के लिए संभाल कर रखे।
- अधिक जानकारी के लिए पूरा नोटिफिकेशन पढ़ें।
सम्बंधित महत्वपूर्ण लिंक
Test Admit Card –> | Click Here | ||||
Apply Online –> | Click Here | ||||
Download Notification –> | Click Here | ||||
Join Channel / Group –> | Telegram | WhatsApp | ||||
MPESB Official Website –> | MPESB Official Website |