MP ePravesh UG PG B.Ed. College – CLC Round Allotement 2025

Facebook
WhatsApp
Telegram

UG & PG College Admission 2025-26


महत्वपूर्ण सूचना: सभी छात्रों से अनुरोध है कि ePravesh प्रक्रिया शुरू करने से पहले आवश्यक दस्तावेज तैयार रखें। अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी कॉलेज से संपर्क करें।

सभी विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि पंजीकरण फार्म भरने की प्रक्रिया दिनांक 15 मई 2025 से प्रारंभ होगी।
All students are informed that the registration process will start on 15th May 2025.

आप लॉगिन प्रक्रिया अपने मोबाइल, परिवार के मोबाइल, लैपटॉप, स्कूल, महाविद्यालय, कंप्यूटर सेंटर या लोक सेवा केंद्र से पूरी करके पंजीकरण फॉर्म भर सकते हैं।
You can complete the login process and fill out the registration form using your mobile phone, a family member’s mobile, a laptop, a school or college computer, a computer center, or a public service center.

MP ePravesh 2025

OnlyJobTalk

MP ePravesh 2025: UG & PG College Admission 2025-26 : सम्पूर्ण विवरण

3rd Round- CLC Round

    ePravesh स्नातक स्तर (UG) – CLC चरण (तृतीय चरण) सत्र 2025-26

      ePravesh – आवश्यक दस्तावेज

      • समग्र आईडी
      • 10th अंकसूची
      • 12th अंकसूची (ऑनलाइन) | UG हेतु
      • अंतिम वर्ष अंकसूची | PG हेतु
      • स्नातक | B.Ed हेतु
      • आधार कार्ड
      • जाति प्रमाण पत्र
      • आय प्रमाण पत्र
      • निवास प्रमाण पत्र
      • ब्लड ग्रुप
      • फोटो एवं हस्ताक्षर
      • मोबाइल नबंर ई-मेल
      ePravesh स्नातक स्तर हेतु :-10+2 परीक्षा एवं समकक्ष उत्तीर्ण आवेदकों को स्नातक स्तर पर प्रथम वर्ष में नियमित प्रवेश की पात्रता निम्नानुसार होगी
      10+2 परीक्षाअर्हकताशाखा वर्गों में प्रवेश
      विज्ञान (B.Sc)विज्ञान संकाय के अनुसार विषय/वाणिज्य संकाय/कला संकाय/गृह विज्ञान संकायविज्ञान, वाणिज्य, कला, गृह विज्ञान
      वाणिज्य (B.Com)वाणिज्य संकाय/कला संकाय/गृह विज्ञान संकायवाणिज्य, कला, गृह विज्ञान
      कला (B.A)कला संकाय/गृह विज्ञान संकायकला, गृह विज्ञान
      कृषि (Agriculture)विज्ञान संकाय (जीव. विज्ञान समूह) (जीव. विज्ञान समूह के अंतर्गत विषयों जैसे – माइक्रोबायोलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी, सीड टेक्नोलॉजी, एवं संबंधित विषय)विज्ञान (जीव विज्ञान समूह)
      गृह विज्ञान (Home Science)गृह विज्ञान संकायगृह विज्ञान
      व्यावसायिक पाठ्यक्रम
      (Vocational Course)
      विशेष पात्रता अनुसार (स्नातक/स्नातकोत्तर संस्थाएं/विज्ञान संकाय में स्वीकार्य होने हेतु प्रवेश नियम के अंतर्गत प्रवेश देय होगा
      (निर्देश क्र. 4.7 का अध्ययन करें))

      ePravesh स्नातकोत्तर स्तर दो वर्षीय 14 सेमेस्टर- हेतु स्नातक उत्तीर्ण विद्यार्थियों को एम.ए. एम.कॉम. / एम.एस.सी.प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश की पात्रता संबंधित विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित प्रावधानों के अनुसार होगी।

      ePravesh 📘 स्नातकोत्तर स्तर (दो वर्षीय / चार सेमेस्टर) हेतु

      कक्षाअर्हकता परीक्षा
      एम.कॉम. प्रथम सेमेस्टरबी.कॉम./बी.कॉम. (तीन वर्षीय) में स्नातक की डिग्री (ऑनर्स कोर्स) अथवा
      राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार बी.कॉम. में स्नातक की डिग्री
      उचित विषयों में स्नातक स्तर या मान्यता प्राप्त विषय में।
      एम.एस.सी. प्रथम सेमेस्टरबी.एससी./बी.एससी. ऑनर्स (तीन वर्षीय) में स्नातक की डिग्री
      सम्बंधित विषय में या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की हो।
      अथवा CUET या विश्वविद्यालय स्तर की प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण की हो।
      एम.एस.डब्ल्यू. (सोशल वर्क) प्रथम सेमेस्टरस्नातक की डिग्री किसी भी विषय में प्राप्त की हो।
      सामाजिक सेवा के क्षेत्र में रुचि हो। विश्वविद्यालय की प्रवेश प्रक्रिया/परीक्षा उत्तीर्ण की हो।
      एम.ए. प्रथम सेमेस्टरबी.ए./बी.ए. ऑनर्स या समकक्ष परीक्षा संबंधित विषय में उत्तीर्ण
      अथवा CUET/विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण।

      ePravesh 📘 स्नातकोत्तर एक वर्षीय / दो सेमेस्टर पाठ्यक्रम (विशेष रूप से शिक्षण)

      कोर्सपात्रता
      एम.एड.राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार स्नातक स्तर पर बी.एड., बी.ए.बी.एड. अथवा अन्य शिक्षण उपाधि प्राप्त विद्यार्थी।
      एम.पी.एड.राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार स्नातक स्तर पर बी.पी.एड. अथवा अन्य उपयुक्त खेल शिक्षा उपाधि प्राप्त विद्यार्थी।
      एम.एल.आई.एस.राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार स्नातक स्तर पर बी.एल.आई.एस. अथवा समकक्ष डिग्री।
      एम.ए. (लाइब्रेरियनशिप)बी.ए. ऑनर्स अथवा बी.ए. ऑनर्स डिग्री धारक।

      ePravesh पारंपरिक विश्वविद्यालयों की सूची

      • बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय, भोपाल
      • जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर
      • देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर
      • रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय, जबलपुर
      • अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय, रीवा
      • विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन
      • महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, छतरपुर
      • पं.स्नातक विश्वविद्यालय, छिंदवाड़ा
      • हरि सिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर
      • क्रांतिकारी तात्या टोपे विश्वविद्यालय, गुना

      ऑनलाइन ePraveshePravesh प्रक्रिया (Online Admission Process)

      चरण 1: साइन अप/पंजीकरण

      समग्र आईडी अनिवार्य

      चरण 2: लॉगिन फ़ॉर्म

      लॉगिन प्रक्रिया अपने मोबाइल, परिवार के मोबाइल, स्कूल, कॉलेज, कंप्यूटर सेंटर या लोक सेवा केंद्र से पूरी की जा सकती है।

      शासकीय कॉलेजों में आवेदन निःशुल्क है, अन्य में निर्धारित शुल्क देय होगा।

      चरण 3: पात्रता विवरण

      HSC या स्नातक विवरण भरना आवश्यक है।

      चरण 4: आरक्षण और वेटेज

      जाति का प्रमाणपत्र आवश्यक है।

      चरण 5: दस्तावेज़ अपलोड करें

      • जन्म प्रमाण पत्र
      • मार्कशीट
      • जाति/आय/EWS/मूल निवासी प्रमाणपत्र (यदि आवश्यक हो)
      • चिकित्सा, अनापत्ति, अधिभार प्रमाणपत्र आदि (यदि आवश्यक हो)
      • पात्रता प्रमाणपत्र (यदि डेटा नहीं मिले तो)

      चरण 6: कॉलेज चयन प्रक्रिया

      अधिकतम 10 कॉलेज चुन सकते हैं।

      चरण 7: आगे बढ़ें और लॉक करें

      सभी जानकारी की जांच करें और लॉक करें।

      चरण 8: पंजीकरण फॉर्म का भुगतान करें

      पेमेंट माध्यम: क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, यूपीआई, नेट बैंकिंग।

      चरण 9: विवरण नहीं आने पर अनुमोदन के लिए भेजें

      यदि ID/डेटा गलत है तो मैन्युअल अनुमोदन की आवश्यकता होगी।

      चरण 10: स्वीकृति या सुधार हेतु वापस भेजना

      हेल्प सेंटर फॉर्म स्वीकृत या “Back to Student” कर सकता है।

      चरण 11: आवंटन

      मेरिट के आधार पर कॉलेज आवंटन दिनांक: xx/xx/xxxx

      चरण 12: शुल्क जमा करना

      शुल्क भुगतान तिथि: xx/xx/xxxx से xx/xx/xxxx

      आवांटन संबंधित महत्तपूर्ण निर्देश

      ✅ यदि नाम मेरिट में है लेकिन किसी कॉलेज में प्रवेश नहीं मिला – तो द्वितीय चरण में कॉलेज बदल सकते हैं।

      ✅ यदि नाम मेरिट में नहीं है – तो आवेदन-पत्र में बदलाव सहायता केंद्र पर जाकर कर सकते हैं।

      ✅ यदि आवेदन-पत्र में त्रुटि है – तो सहायता केंद्र पर जाकर सुधार करवा सकते हैं।

      ✅ यदि आपने चयनित कॉलेज में प्रवेश नहीं लिया है – तो फीस जमा न होने पर वह सीट अन्य को दे दी जाएगी।

      ✅ यदि आपने कॉलेज में प्रवेश के लिए फीस जमा कर दी है – तो प्रक्रिया पूर्ण मानी जाएगी।

      ✅ यदि प्रवेश प्रक्रिया अधूरी रह गई है – तो समय पर प्रवेश नहीं मिलेगा।

      ✅ यदि वर्तमान कॉलेज में प्रवेश नहीं लिया और किसी अन्य में नाम है – तो फीस जमा कर नए कॉलेज में प्रवेश लें।

      ✅ यदि आपने किसी भी कॉलेज में प्रवेश नहीं लिया है और द्वितीय चरण में सम्मिलित नहीं होना चाहते हैं – तो “छोड़ने हेतु सीट आवेदन” भरें।

      ePravesh सम्बंधित महत्वपूर्ण लिंक

      Important LinksAction
      Admission Status/ Fees/ Allotment LetterStudent Login
      Apply After 12th HSC
      (Like B.A., B.S.C., B.COM, B.A.LLB, etc)
      UG Registration
      Apply After Graduation
      (Like M.A., M.Sc., M.Com., L.L.M., B.Lib etc)
      PG Registration
      Apply N.C.T.E.
      (Like B.Ed., M.Ed.)
      NCTE B.Ed/M.Ed. Registration
      Apply N.C.T.E. ITEP
      (Like ITEP)
      NCTE ITEP Registration
      Apply N.C.T.E. (B.P.E.D./M.P.ED.)
      (Like B.P.E.D./M.P.ED.)
      NCTE BPED/MPED Registration
      Student LoginStudent Login
      Eligibility ListCheck Eligibility
      Download NotificationRead Notification
      View Date ScheuleCheck Offical Important Dates
      All Govt. College SearchFind Govt. College
      ePravesh Official WebsiteMP Higher education Official Website
      Picture of Vipin Bankhede

      Vipin Bankhede

      Only JobTalk provides you all latest Govt./Pvt. Jobs, Results, Admit Cards info.