पद का नाम : LADCS Office Assistant / Clerk, Office Peon Recruitment DLSA Burhanpur
जिला एवं सत्र न्यायालय, बुरहानपुर (DLSA) ने District Court Burhanpur Office Assistant / Clerk, Office Peon 2025 भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। Office Assistant / Office Peon भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 24/02/2025 से 12/03/2025 तक ऑफलाईन आवेदन कर सकते है। इस भर्ती में अभ्यर्थियों केवल ऑफलाईन माध्यम से ही आवेदन कर सकते है।
भर्ती से संबंधित योग्यता, चयन प्रक्रिया, आयु सीमा, पदों की जानकारी, और अन्य सभी विवरणों के लिए पूरी जानकारी निचे दी गई है अधिक जानकारी के लिए नोटिफ़िकेशन ध्यान से पढ़ें।
मध्य प्रदेश जिला न्यायालय (MPDC)
OnlyJobTalk
Office Staff Recruitment Burhanpur : सम्पूर्ण विवरण
महत्वपूर्ण तिथियाँ
- आवेदन करने की प्रारम्भ तिथि : 20 फरवरी 2025 (गुरुवार)
- आवेदन करने की अंतिम तिथि : 12 मार्च 2025 (बुधवार)
- आवेदन पत्रों की छटनी एवं अभ्यार्थियों की सूची जारी करने की तिथि : 24 मार्च 2025 (सोमवार)
- (स्कीनिंग) / साक्षात्कार दिनांक : जल्द ही सूचित किया जावेगा
आवेदन शुल्क
- सामान्य (General)/अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)/आर्थिक रूप से कमज़ोर (EWS) वर्ग के लिए : 0 रू
- अनुसूचित जाती (SC)/अनुसूचित जनजाति (ST)/विकलांग(PH) के लिए : 0 रू
- एक्स सर्विसमैन (ExSM)/सभी वर्ग की महिलाओं के लिए : 0 रू
- परीक्षा शुल्क का भुगतान केवल डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग का उपयोग करके किया जा सकता है।
District Court Burhanpur Recruitment 2025 : आयु सीमा
- आयु की गणना दिनांक 01 जनवरी 2025 से मान्य
- न्यूनतम आयु : 18 वर्ष होना आवश्यक है
- अधिकतम आयु : ऑफिस असिस्टेंट के लिये आयु सीमा अधिकतम आयु 65 वर्ष
- अधिकतम आयु : ऑफिस प्यून के लिए आयु सीमा अधिकतम आयु 40 वर्ष
District Court Burhanpur Exam 2025 : रिक्त पद एवं योग्यता
| पदनाम | योग्यता |
|---|---|
| ऑफिस असिस्टेंट /क्लर्क | 1. आवेदक सी.पी.सी.टी. का वैध प्रमाण-पत्र का धारक हो। 2. अभिलेख के संधारण एवं उसकी प्रासेसिंग का ज्ञान 3. मौखिक एवं लिखित संसूचना की उत्कृष्ट योग्यता 4. सामान्य वर्ड प्रोसेसिंग स्कील एवं कंप्यूटर को संचालित करते हुए उसमें डाटा की एंट्री किये जाने हेतु आवश्यक स्कील 5. आवेदनों / याचिकाओं की समुचित सेटिंग के साथ 40 वर्ड पर मिनट की टाइपिंग स्पीड 6. ई-मेल, टेलीफोन, फैक्स एवं अन्य टेली कम्यूनिकेशन सिस्टम पर कार्य करने की योग्यता होना चाहिए। |
| ऑफिस प्यून | आठवीं कक्षा मान्यता प्राप्त बोर्ड / केन्द्रीय सरकार / राज्य सरकार / सक्षम प्राधिकारी द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालय से उत्तीर्ण होना चाहिए। |
| पदनाम | कुल पद | वेतनमान |
|---|---|---|
| ऑफिस असिस्टेंट /क्लर्क | 01 | ₹15,000/- |
| ऑफिस प्यून | 01 | ₹10,000/- |
District Court Burhanpur Exam 2025 : फॉर्म कैसे भरें
- आवेदन पत्र समस्त दस्तावेजों सहित बंद लिफाफे में श्रीमान सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बुरहानुपर को सम्बोधित करते हुए पता :- ए.डी.आर. भवन, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला न्यायालय परिसर, ग्राम मोहम्मदपुरा, बुरहानपुर पिनः- 450331 में
- अंतिम तिथि 12.03.2025 तक कार्यालयीन समय सायं 05:00 बजे के पूर्व आवश्यक रूप से केवल स्वयं द्वारा अथवा डाक के माध्यम से प्रस्तुत करें, अन्य माध्यमों से प्राप्त आवेदन पर विचार नही किया जाएगा एवं अंतिम तिथि के पश्चात किसी भी माध्यम से प्राप्त होने वाले आवेदनों पर विचार नही किया जाएगा।
- आवेदन पत्र के साथ किसी भी प्रकार का शुल्क देय नहीं है।
- प्रत्येक अभ्यर्थी उपरोक्त दोनों ही पदों में से एक ही पद के लिये आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकेगा, यदि किसी अभ्यर्थी द्वारा उपरोक्त दोनों पदों में से एक से अधिक पदों के लिए आवेदन प्रस्तुत किये तो, उसका आवेदन पत्र अमान्य कर दिया जायेगा।
- अभ्यर्थी अपने आवेदन-पत्र के साथ अपनी आवश्यक अर्हता से संबंधित अंकसूची, प्रमाण-पत्र, स्वयं का आधार कार्ड,जन्मतिथि प्रमाणन हेतु सक्षम दस्तावेज की स्वप्रमाणित सत्यापित प्रति संलग्न कर प्रस्तुत करेंगे।
- अधिक जानकारी के लिए कृपया नोटिफ़िकेशन ध्यान से पढ़े।
भर्ती से सम्बंधित महत्वपूर्ण लिंक
| Offline Form | Click Here | ||||
| Download Notification | Click Here | ||||
| Join Channel / Group | Telegram | WhatsApp | ||||
| Official Website | Official Website | ||||


