BPSSC Enforcement Sub Inspector

BPSSC Enforcement Sub Inspector ESI Recruitment 2025 Apply Now

Facebook
WhatsApp
Telegram

📰 पद का नाम : BPSSC Enforcement Sub Inspector ESI Recruitment 2025 for 33 Post Advt No. : 03/2025

बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (BPSSC) ने Bihar Police Enforcement Sub Inspector in Transport Department, Government of Bihar के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। BPSSC Enforcement Sub Inspector ESI परीक्षा के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 30/05/2025 से 30/06/2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इस भर्ती में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन के माध्यम से Bihar Police Subordinate Services Commission (BPSSC) की ऑफिशियल वेबसाइट या निचे दिए गए लिंक पर जाकर आवेदन करना होगा।

Bihar Police Enforcement Sub Inspector in Transport Department Exam 2025 से संबंधित योग्यता, चयन प्रक्रिया, आयु सीमा, पदों की जानकारी, और अन्य सभी विवरणों के लिए पूरी जानकारी निचे दी गई है अधिक जानकारी के लिए नोटिफ़िकेशन ध्यान से पढ़ें।

बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (BPSSC)

OnlyJobTalk

Bihar Police BPSSC Enforcement Sub Inspector in Transport Department Recruitment 2025 : सम्पूर्ण विवरण

📅महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की तिथि : 30 मई 2025
  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 30 जून 2025
  • परीक्षा शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि : 30 जून 2025
  • प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि : परीक्षा से पहले
  • परीक्षा आयोजित करने की दिनाँक : जल्द सूचित किया जायेगा
  • रिजल्ट जारी करने की तिथि : जल्द सूचित किया जायेगा

💸आवेदन शुल्क

  • सामान्य (General)/अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)/आर्थिक रूप से कमज़ोर (EWS)/ अन्य राज्य के लिए : ₹700/-
  • अनुसूचित जाती (SC)/अनुसूचित जनजाति (ST)/विकलांग(PH) के लिए : ₹400/-
  • सभी वर्ग की महिलाओं के लिए (बिहार की निवासी) : ₹400/-
  • परीक्षा शुल्क का भुगतान केवल डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग / ऑफलाइन का उपयोग करके किया जा सकता है।

Bihar Police Enforcement Sub Inspector : 👨🏼‍🎓 आयु सीमा

  • आयु सीमा 01/08/2025 से मान्य
  • न्यूनतम आयु : 21 वर्ष
  • अधिकतम आयु:
    • पुरुष : 37 वर्ष
    • महिला : 40 वर्ष
  • BPSSC Enforcement Sub Inspector in Transport Department, Government of Bihar. Recruitment 2025 के नियमानुसार आयु में अतिरिक्त छूट दी जाएगी।

Bihar Police SI Enforcement Recruitment 2025 :🎓 पद एवं योग्यता

पद का नामकुल पदयोग्यता
प्रवर्तन सब इंस्पेक्टर
(परिवहन विभाग)
33दिनांक-01.08.2025 तक न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से
स्नातक या इसके समकक्ष उपाधि होनी चाहिए।

Bihar Police SI Enforcement Recruitment 2025 :🧍🏻 शारीरिक योग्यता

अभ्यर्थियों का शारीरिक मापदण्डः- लम्बाई और सीना के लिए कोई अंक देय नहीं होगा। परंतु विहित अर्हताएँ पूरी नहीं करने वाले अभ्यर्थी असफल घोषित किए जाएंगे।

  • लम्बाई-
    • पुरुषों के लिए न्यूनतम 165 सेन्टीमीटर।
    • महिलाओं के लिए न्यूनतम 150 सेन्टीमीटर।
  • सीना (सिर्फ पुरुषों के लिए)-
    • बिना फुलाए 79 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
    • 84 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
  • फुलाकर (फुलाने के बाद सीना में कम से कम 5 सेन्टीमीटर का अन्तर होना अनिवार्य होगा)।
  • महिलाओं के लिए सीना की मापी नहीं होगी।

Bihar Police SI Enforcement Recruitment 2025 :🎓 रिक्ति विवरण

पद का नामUREWSEBCBCकुल पद
बिहार सरकार के परिवहन
विभाग में प्रवर्तन अवर निरीक्षक।
1903020933

BPSSC Enforcement Sub Inspector Notification 2025 : 📄नियुक्ति की प्रक्रिया

लिखित परीक्षा, शारीरिक जाँच एवं साक्षात्कार के आधार पर चयन किया जायेगा। टिप्पणी-शारीरिक जाँच केवल अर्हक प्रवृत्ति का होगा।

  1. लिखित प्रतियोगिता परीक्षा –
    • आवेदन-पत्रों के संग्रहण के उपरान्त आवेदन-पत्रों की संवीक्षा की जायेगी एवं जिन अभ्यर्थियों के आवेदन-पत्र सही पाये जायेंगे उनके लिए लिखित प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। लिखित परीक्षा दो चरणों में होगी यथा-प्रारम्भिक एवं मुख्य परीक्षा। लिखित परीक्षा के सभी पत्र बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होंगे।
    • जिसमें प्रश्नों की कुल संख्या 100 होगी एवं परीक्षा की अवधि 2 (दो) घंटे की होगी। उक्त पत्र में सामान्य ज्ञान एवं समसामयिक मुद्दों से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जायेंगे।
  2. प्रथम चरणः प्रारम्भिक परीक्षा प्रारम्भिक परीक्षा में 200 अंकों का एक पत्र होगा।
    • इसमें 30 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए असफल घोषित किये जायेंगे। प्रारम्भिक परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर रिक्तियों के 20 (बीस) गुणा सफल अभ्यर्थियों का चयन मेधा क्रमानुसार आरक्षण कोटिवार किया जायेगा। मुख्य लिखित परीक्षा हेतु अर्हता प्राप्त अभ्यर्थियों की पर्याप्त संख्या में अनुपलब्धता की दशा में उक्त अनुपात उपयुक्त रूप से कम किया जा सकेगा।
  3. द्वितीय चरणः मुख्य परीक्षा प्रारम्भिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में सम्मिलित होने का अवसर प्रदान किया जायेगा। मुख्य परीक्षा में दो पत्र होंगे।
    • प्रथम पत्र 200 अंकों का सामान्य हिन्दी का (दो) घंटे का होगा जिसमें 100 प्रश्न होंगे एवं न्यूनतम अहर्ताक 30 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा अन्यथा उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया जायेगा। सामान्य हिन्दी पत्र का प्राप्तांक मेधा निर्धारण में नहीं जोड़ा जायेगा।
    • द्वितीय पत्र सामान्य अध्ययन, सामान्य विज्ञान, नागरिक शास्त्र, भारतीय इतिहास, भारतीय भूगोल, गणित एवं मानसिक योग्यता जाँच से सम्बन्धित होगा। द्वितीय पत्र का पूर्णांक 200 होगा जिसमें प्रश्नों की कुल संख्या 100 होगी एवं परीक्षा की अवधि 2 (दो) घंटे की होगी।
    • दोनों चरणों की परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.2 अंक काटा जायेगा। उत्तर पुस्तिका दो प्रतियों में होगी, जिसकी एक प्रति आयोग के पास सुरक्षित रखी जायेगी।
  4. मुख्य लिखित परीक्षा के आधार पर रिक्तियों के 6 (छः) गुणा अभ्यर्थियों का चयन कोटिवार मेधानुसार शारीरिक जांच परीक्षा के लिए किया जायेगा। अभ्यर्थियों को शारीरिक जांच परीक्षा में मात्र उत्तीर्ण होना आवश्यक होगा। शारीरिक जांच परीक्षा हेतु अर्हता प्राप्त अभ्यर्थियों की पर्याप्त संख्या में अनुपलब्धता की दशा में उक्त अनुपात उपयुक्त रूप से कम किया जा सकेगा।
  5. शारीरिक जाँचः मुख्य लिखित परीक्षा के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों को शारीरिक जांच के लिए आमंत्रित किया जायेगा। बिहार परिवहन (प्रवर्त्तन शाखा) संवर्ग नियमावली, 2003 के नियम-15 के अनुसार शारीरिक जांच की जायेगी। शारीरिक जांच का मापदण्ड निम्नवत होगा-
    • पुरुषों के लिए 25 (पच्चीस) किलोमीटर पैदल चलने के लिए समय सीमा-4 घंटे। अधिक समय लेने वाले अभ्यर्थी असफल घोषित होंगे।
    • महिलाओं के लिए 14 (चौदह) किलोमीटर पैदल चलने के लिए समय सीमा-4 घंटे। अधिक समय लेने वाली अभ्यर्थी असफल घोषित होंगी।
  • नोटः- यदि कोई उम्मीदवार शारीरिक जांच में असफल होता है तो उसे केवल लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर नियुक्ति हेतु अनुशंसित नहीं किया जायेगा।
  • साक्षात्कार- लिखित परीक्षा में चयनित एवं शारीरिक जांच में अर्हक योग्यता प्राप्त अभ्यर्थी को साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जायेगा जिसमें उनके सम्पूर्ण व्यक्तित्व, विषयों के ज्ञान, सामयिक घटनाओं की जानकारी, रचनात्मक एवं सकारात्मक गुणों की परीक्षा और परिवहन विभाग में प्रवर्त्तन शाखा में कार्य करने की उनकी उपयुक्तता का मूल्यांकन किया जायेगा।
    • साक्षात्कार का कुल अंक-30 होगा। साक्षात्कार में प्राप्त अंक को लिखित परीक्षा के प्राप्तांक में जोड़ा जायेगा तथा दोनों के योग के आधार पर अंतिम मेधा सूची तैयार की जायेगी।

BPSSC Enforcement Sub Inspector  Notification 2025 : 📄फॉर्म कैसे भरें

  1. Bihar BPSSC Enforcement Sub Inspector SI Online Form 2025 के लिए 30/05/2025 से 30/06/2025 तक ऑनलाइन आवेदन किये जा सकेंगे।
  2. उम्मीदवार Bihar Police Subordinate Services Commission (BPSSC) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर या निचे दिए गए “Apply Online” लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
  3. भर्ती के अनुसार मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी आवेदन फॉर्म में भरें, आवश्यक जानकारी जैसे व्यक्तिगत विवरण, शैक्षिक योग्यता, और चेक करें कि सभी जानकारी सही से और पूरी भरी है।
  4. मांगे गए दस्तावेज़ (फोटो, सिग्नेचर, शैक्षणिक प्रमाणपत्र आदि) स्कैन करके अपलोड करें, सुनिश्चित करें कि दस्तावेज़ दिए गए फॉर्मेट जैसे (JPG/PDF) और सही साइज में हैं।
  5. यदि उम्मीदवार को आवेदन शुल्क का भुगतान करना आवश्यक हो, तो शुल्क का भुगतान करें।
  6. ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान (डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग) के माध्यम से करें, भुगतान करने के बाद, आपको एक रसीद (Payment Receipt) प्राप्त होगी, इसे सुरक्षित संभाल कर रखें।
  7. सभी जानकारी और दस्तावेज़ सही से भरने के बाद फॉर्म सबमिट करें, आवेदन सबमिट करने के बाद, इसका प्रिंटआउट लें कर भविष्य के लिए संभाल कर रखे।
    • अधिक जानकारी के लिए कृपया नोटिफ़िकेशन ध्यान से पढ़े।

🔗सम्बंधित महत्वपूर्ण लिंक

Apply OnlineClick Here
Download NotificationClick Here
Join Channel / GroupTelegram WhatsApp
Official WebsiteOfficial Website

Picture of Vipin Bankhede

Vipin Bankhede

Only JobTalk provides you all latest Govt./Pvt. Jobs, Results, Admit Cards info.