छात्रवृत्ति (Scholarship) का नाम :- MPTAAS Scholarship पोस्ट मीट्रिक ( Post Matric ) छात्रवृत्ति योजना 2025
Madhya Pradesh Tribal Welfare Department (MPTAAS) ने पोस्ट मीट्रिक छात्रवृत्ति योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु पोर्टल खोल दिया है अभ्यर्थी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन एम.पी.ऑनलाइन के माध्यम से किये जा सकते है। यह एक छात्रवृत्ति योजना है जिसका संचालन मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा किया जाता है। MPTAAS Scholarship 2025 योजना के जरिये राज्य के सभी छात्र – छत्राओं को उनकी शिक्षा के लिए सहायता राशि प्रदान की जाती है।
MPTAAS (Madhya Pradesh Tribal Affairs Automation System) पोस्ट मीट्रिक छात्रवृत्ति योजना से संबंधित योग्यता, पात्रता, आवेदन कैसे करें, और अन्य सभी विवरणों के लिए पूरी जानकारी निचे दी गई है।
मध्य प्रदेश जनजातीय कार्य स्वचालन प्रणाली (MPTASS)
OnlyJobTalk
MPTASS Post Matric Scholarship 2025 : सम्पूर्ण विवरण
MPTAAS Scholarship : पात्रता/Eligibility
Post Matric Scholarship फॉर्म ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी के पास निम्नलिखित पात्रता होनी चाहिए।
- अभ्यर्थी को मध्य प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए।
- आवेदक अनुसूचित जाति (ST), अनुसूचित जनजाति (ST) और अन्य पिछड़े वर्ग (OBC) के अंतर्गत आता हो।
- अभ्यर्थी के परिवार की वार्षिक आय 6 लाख से कम होनी चाहिए।
- आवेदक किसी गैर-सरकारी संस्था में शिक्षा प्राप्त कर रहे हो।
- वर्तमान समय में, आवेदक पोस्ट मैट्रिक की शिक्षा प्राप्त कर रहा हो जैसे कक्षा 11 से लेकर Phd तक की डिग्रियां।
- आवेदक का आधार बैंक खाते से लिंक होनी चाहिए।
MPTAAS Scholarship : आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र
- समग्र आई.डी
- आय प्रमाण पत्र
- स्थाई निवास प्रमाण पत्र
- 10 वीं की अंकसूची
- प्रवेश रसीद
MPTAAS Profile Registration कैसे करें ?
MPTAAS Scholarship आवेदन करने से पहले कुछ विशेष बातो का ध्यान अवश्य रखे। 👇👇
- आवेदक के सभी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र और समग्र आईडी में नाम और जन्म तिथि एक दूसरे से मैच होना चाहिए अगर ऐसा नहीं होता है तो आप आवेदन नहीं कर पायेंगे।
- आवेदक के आधार कार्ड से मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए।
MPTAAS Profile Registration करने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करे। 👇
- व्यक्तिगत विवरण
- जाति एवं समग्र विवरण
- आय घोषणा
- मूल निवासी घोषणा
- प्रोफाइल समीक्षा (Preview)
- ई केवाईसी (e-KYC)
1. व्यक्तिगत विवरण –
- सबसे पहले आपको MPTAAS की ऑफिसियल वेबसाइट पर visit करना या निचे दी गई लिंक “नया हितग्राही प्रोफाइल पंजीकरण” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
आवेदक को पर्सनल जानकारी भरना होगा जैसे – आधार के अनुसार नाम अंग्रेजी और हिंदी में , जन्म तिथि, पिता का नाम, और लिंग, निवास का पता, मोबाइल नंबर ई-मेल आई.डी वैवाहिक स्तिथि जाति प्रमाण पत्र की जानकारी, धर्म, आदि।
- सभी जानकारियां भरने के बाद “सुरक्षित करें एवं आगे जाएं” के बटन पर क्लिक करें।
2. जाति एवं समग्र विवरण –
- जिसके बाद अगला पेज खुलेगा जिसमे आपके जाति प्रमाण पत्र का विवरण दिखाया जायेगा जैसे – जाति प्रमाण पत्र क्रमांक, जारी दिनांक, माता पिता का नाम जाति आदि जिसमें आपको विवरण के निचे दिए गए चेक बॉक्स पर क्लिक करके “सुरक्षित करें एवं आगे जाएं” के बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ना होगा।
- जिसके बाद अगला पेज खुलेगा जिसमे आवेदक को अपनी स्वयं की समग्र आई.डी एवं परिवार आई.डी डालकर “समग्र विवरण प्राप्त करें” बटन पर क्लिक करना होगा।
- जिसके बाद आपको समग्र के अनुसार सभी जानकारी दिखाई देगी जिसमें आपको विवरण के निचे दिए गए चेक बॉक्स पर क्लिक करके “सुरक्षित करें एवं आगे जाएं” के बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ना होगा।
3. आय घोषणा –
- अब आपको अपने परिवार की आय के बारे में जानकारी भरनी होगी।
- आपके अभिभावक/पालक को कृषि भूमि या कोई बिजनेस से कोई इनकम होती है तो उससे सम्बंधित जानकारी जैसे राशि अंको में, शब्दो में आदि भरना होगा अन्यथा ऐसे ही छोड़ देना और उसके बाद परिवार के सदस्यों को जोड़ना होगा और साथ ही वार्षिक आय को सिलेक्ट करना होगा।
- अंत में, आपको अपने स्थान का नाम भरना होगा जहां से आप रजिस्ट्रेशन कर रहे हो और फिर “जमा करे” बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ना होगा।
4. मूलनिवासी घोषणा –
अब आपको अपने निवास स्थान की जानकारी भरना होगा जिसमे आप अपने स्थाई निवास की जानकारी दर्ज करे और सत्यापन में अपने स्थान का नाम लिख कर “जमा करे” बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ना होगा।
5. प्रोफाइल समीक्षा –
- इस पेज में आपने अभी तक जितनी जानकारी भरी है वो सभी जानकारी दिखेगी जिसमे आपको सभी जानकारी सही से भरी है या नहीं चेक करना होगा अगर अपने कोई भी जानकारी गलत दर्ज की है तो आपको ऊपर दिख रहे उस पेज बटन पर क्लिक करना होगा जिससे आप जानकारी को सुधार सकते है।
- और सभी जानकारी सही होने पर यूजर लॉगिन विवरण में पासवर्ड बनाना होगा।
- पासवर्ड कम से कम 08 अंको का होना चाहिए जिसमे अंग्रेजी अक्षर का एक शब्द बड़ा एक छोटा और एक स्पेशल कैरेक्टर(!@#$%&*~-+=) और एक नंबर होना चाहिए जैसे : – Name@12345
- पासवर्ड बनाने के बाद सब्मिट बटन पर क्लिक करके फॉर्म सबमिट कर दे।
- आब आपका यूजर आई.डी पेज पर दिखाई देगा इसे नोट करके संभाल कर रखे।
6. ई केवाईसी (e-KYC) –
यूजर आईडी बनने के बाद आपको यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करना होगा जिसमे ई – केवाईसी (E-KYC) करना होगा यदि आपके आधार कार्ड से मोबाइल नम्बर लिंक है तो OTP के माध्यम से KYC बहुत ही आसानी के साथ कर सकते है अन्यथा ऑप्शन बायोमेट्रिक के द्वारा किया जा सकता है जिसके लिए आपको एम.पी ऑनलाइन पर जाना होगा।
KYC करने के बाद आपको “MY Profile” ऑप्शन में प्रोफाइल प्रिंट करने का ऑप्शन दिखाई देगा जिससे आप अपनी प्रोफाइल प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास रख सकते है।
प्रोफाइल बन जाने के बाद आप पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते है।
MPTAAS से सम्बंधित महत्वपूर्ण लिंक
Apply Online –> | Registration / Login | ||||
User Manual –> | Click Here | ||||
Join Channel / Group –> | Telegram | WhatsApp | ||||
MPTAAS Official Website –> | Official Website |